पूर्व भारतीय क्रिकेटर यशपाल शर्मा का हार्ट अटैक से निधन, पीएम मोदी और सीएम योगी समेत कई नेताओं नें व्यक्ति किया शोक
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13जुलाई। मंगलवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर यशपाल शर्मा का 54 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। यशपाल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे।
यशपाल ने अपने करियर में भारत के लिए 37 टेस्ट और 42 वनडे खेले। टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक के साथ उन्होंने 1,606 रन बनाए जबकि वनडे में उनके नाम 89 रन दर्ज हैं।
शर्मा 1983 में इंग्लैंड में विश्व कप जीतने वाली टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य थे। दिल्ली के बल्लेबाज टूर्नामेंट में कप्तान कपिल देव के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने दो अर्धशतकों के साथ 8 पारियों में 240 रन बनाए।
पूर्व बल्लेबाज ने 1979 में इंग्लैंड के दौरे पर भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया और अक्टूबर 1983 में अपने 37 टेस्ट में से आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। उन्होंने दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद शतक बनाया, जबकि उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 140 का चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया गया था।
बता दें कि अचानक हुए उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक व्याप्त है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने शर्मा के निधन पर अपना शोक व्यक्त किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी समेत कई नेताओं ने उनकी निधन पर शोक व्यक्त किया है।