समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14जुलाई। बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने अपनी प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले एक फिल्म बनाने की घोषणा की थी, जिसका टाइटल है‘टीकू वेड्स शेरू’। खास बात यह है कि इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आने वाले हैं। कंगना रनौत ने इस बात का ऐलान अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर किया है।
कंगना ने इंस्टाग्राम पर नवाज़ की एक तस्वीर के साथ उनका स्वागत करते हुए लिखा- टीम में आपका स्वागत है सर। वहीं, कंगना के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फ़िल्म्स के एकाउंट से भी यह जानकारी साझा करते हुए लिखा – ‘हमारी पीढ़ी के बेहतरीन अभिनेता ने टीकू वेड्स शेरू की कास्ट को ज्वाइन किया है। अपने शेर को पाकर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
कंगना रनौत की फिल्म में नवाजुद्दीन को देखने के लिए काफी उत्साहित है। यह पहला मौका है जब कंगना रनौत और नवाजुद्दीन सिद्दकी साथ में काम कर रहे हैं। इस फिल्म के कंगना ही लीड रोल में नजर में आयेंगी या कोई और इसपर भी सस्पेंस बना हुआ है।
आपको बता दें कि इस फिल्म के अलावा कंगना ‘थलाइवी’, ‘धाकड़’, ‘तेजस’ जैसी बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं वहीं बात हम नवाजुद्दीन सिद्दीकी की करें तो वे जल्द ही ‘जोगीरा सा रा रा रा’ में नेहा शर्मा के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ भी जल्द ही रिलीज होगी।