16 जुलाई को होगी दिशा परमार और राहुल वैद्य की शादी, कोरोना महामारी बनी हनीमून प्लानिंग में बाधा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 14जुलाई। टेलीविजन के बहुत ही क्यूटेस्ट कपल सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार इन दिनों अपनी शादी की खबरों के लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। 16 जुलाई 2021 को कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा। ऐसे में दोनों की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। लेकिन शादी के बाद दोनों कपल की हनीमून प्लानिंग में कोरोना महामारी बाधा बन रही है।
राहुल वैद्य ने कहा कि मुझे लगता है कि हम अपने हनीमून के लिए लोनावला (मुबंई) जाएंगे क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से कहीं और जा पाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में वाकई में हम कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं… देखते हैं। हमें यह पता लगाना फ्लाइट्स कहां-कहां की चालू हैं और हमें वीजा मिलेगा या नहीं। हालांकि हमने अभी तक जगह तय नहीं किया कि हम कहां जाएंगे।

राहुल वैद्य ने आगे कहते हैं कि शादी के बाद हम एक हफ्ते तक सिर्फ आराम करना चाहते हैं। क्योंकि बहुत सारे कमिटमेंट हैं जिन्हें पहले पूरा करूंगा। उसके बाद ही हम बाद में हनीमून पर जाएंगे। हमरा प्लान पहले से ही फिक्स है कि हम जब भी जाएंगे तो यूरोप, स्विट्जरलैंड या ऑस्ट्रिया में जाएंगे, ये हमारा फ्यूचर हनीमून डेस्टिनेशन है।

खास अंदाज में इस कपल ने किया था अपनी शादी की घोषणा

6 जुलाई 2021 को राहुल वैद्य और दिशा परमार ने अपने-अपने इंस्टा हैंडल पर एक नोट शेयर कर अपनी शादी की डेट की अनाउंसमेंट की थी। इस नोट में लिखा था, ‘अपने परिवारवालों की दुआओं के साथ, हम इस स्पेशल मोमेंट को आपके साथ शेयर करने के लिए काफी प्रसन्न हैं। हम आपको बताने के लिए काफी उत्साहित हैं कि, हमारी शादी 16 जुलाई 2021 को होने वाली है। हम साथ में प्यार और एकजुटता के इस नए चैप्टर को शुरू करने जा रहे हैं, इसके लिए हमें आपके प्यार और दुआओं की जरूरत है। प्यार, दिशा और राहुल।’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.