समग्र समाचार सेवा
उन्नाव, 15जुलाई। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक ऐसी अनोखी शादी हुई है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। खास बात यह कि इस शादी में जोड़े का 13 साल का बेटा भी बाराती बनकर अपने माता- पिता की शादी में शामिल हुआ।
दूल्हा 58 वर्ष और दुल्हन 50 वर्ष की थी। यह जानकार तो चौक ही गए होगें मगर इस मामले की हकीकत कुछ और ही है।
जानकारी के मुताबिक इस कपल की शादी 20 साल पहले कोर्ट में हुई थी लेकिन किन्हीं कारणों से शादी रीतिरिवाजों से नहीं हो पाई थी, लेकिन वे एक दूसरे के साथ रह रहे थे। अब परिवार की आपसी सहमति के बाद दोनों की पारंपरिक तरीके से शादी संपन्न कराई गई।
उन्नाव के मियागंज ब्लॉक में स्थित रसूलपुर रूरी गांव के रहने वाले नारायण रैदास ने अपनी प्रेमिका रामरती (जो मियागंज ब्लॉक के मिश्रापुर गांव के रहने वाली हैं) से शादी की है।
बताया जा रहा है कि दोनों 20 वर्षों से दोनों साथ रह रहे थे। दोनों का एक 13 साल का बेटा भी है जिसका नाम अजय है। बीते सोमवार को गाजे बाजे के साथ दोनों की धूमधाम से शादी हुई। ग्राम प्रधान रमेश ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शादी की पूरी तैयारियां करा कर बारात ले जाने का इंतज़ाम करवाया और गांव के बाहर स्थित ब्रम्ह देव बाबा के मंदिर में लगभग आधा दर्जन गाड़ियों के साथ वर-वधू को ले जाकर शादी की रस्में पूरी करवाई गईं। इसके बाद दोनों अपने घर जाकर एकदूसरे के साथ सात फेरे लिए।
जानकारी के मुताबिक इस बारात में पूरी तैयारियां ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के साथ मिलकर की।