समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 15जुलाई। उत्तराखंड में कोरोना के सिर्फ 33 मरीज सामने आए। जबकि एक कोरोना संक्रमित ने दम भी तोड़ा। 140 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। इस प्रकार अब प्रदेश में सिर्फ 710 कोरोना संक्रमित रह गए हैं। प्रदेश में कोरोना का रिकवरी प्रतिशत 95.88 हो गया है।
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 8 मामले देहरादून में सामने आए। इसके बाद अल्मोड़ा में 6 मामले सामने आए। हरिद्वार और पिथौरागढ़ में 5—5 मामले सामने आए हैं। नैनीताल में 3, इसके बाद चमोली, चंपावत, पौड़ी , रूद्रप्रयाग, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी में 1—1 कोरोना संक्रमित मिला। बागेश्वर और टिहरी में कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला। बेस चिकित्सालय श्रीनगर में आज एक कोरोना संक्रमित ने दम भी तोड़ा।