समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 16जुलाई। टीवी की दिग्गज अदाकारों में से एक एक्ट्रेस सुरेखा सिकरी ने 75 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। सुरेखा सीकरी ने थियेटर, सिनेमा और फिर छोटे पर्दे पर अपने दमदार अभिनय से अपनी गहरी छाप छोड़ी थी। वह सिर्फ फिल्मों में ही टीवी में अपने अभिनय से छाई रही है। उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी कलर्स के सीरियल बालिका वधु से मिली। इस शो के दादी सा के किरदार ने उनको बुलंदियों पर पहुंचाया था।
जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक आने से आज सुबह सुरेखा सिकरी का 75 साल की उम्र में निधन हो गया। दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक की वजह से वो बीमार चल रही थीं। बता दें कि एक्ट्रेस सुलेखा को 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी को फिल्म बधाई हो में दादी के दमदार रोल के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया था।
सुरेखा सीकरी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया जैसे, किस्सा कुर्सी का, सलीम लंगड़े पे मत रो, लिटिल बुद्धा, नसीम, सरदारी बेगम, सरफरोश, दिल्लगी, हरी-भरी, जुबैदा, मिस्टर एंड मिसेज अय्यर, रेनकोट, हमको दीवाना कर गए, देव डी और बधाई हो जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता।
