भारत और श्रीलंका: 18 जुलाई से वनडे सीरीजी की शुरुआत, टीम इंडिया ने ‘फ्लड लाइट्स’ में शुरू की प्रैक्टिस
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16जुलाई। भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई से वनडे सीरीजी की शुरुआत होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसमें कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे. ऐसे में टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. भारतीय खिलाड़ियों ने 15 जुलाई को फ्लड लाइट्स में जमकर प्रैक्टिस की, जिसकी एक तस्वीर बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की है।
श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की कमान संभाल रहे शिखर धवन का मानना है कि नेतृत्वकर्ता का काम सभी को एकजुट और मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में रखना है. विराट कोहली और अन्य अहम खिलाड़ियों के न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड जाने के बाद बायें हाथ के बल्लेबाज धवन को सीमित ओवरों की टीम की कमान सौंपी गई. भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ पांच टेस्ट भी खेलेगी।
Time to hit the nets 💪🏻
Our first practice session under lights begins now 👌🏻#TeamIndia #SLvIND pic.twitter.com/wHjf3rdLYw— BCCI (@BCCI) July 15, 2021
भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा शेड्यूल-
18 जुलाई – पहला वनडे, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो (दोपहर 3 बजे से)
20 जुलाई – दूसरा वनडे, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो (दोपहर 3 बजे से)
23 जुलाई – तीसरा वनडे, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो (दोपहर 3 बजे से)
25 जुलाई – पहला टी20, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो (रात 8 बजे से)
27 जुलाई – दूसरा टी20, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो (रात 8 बजे से)
29 जुलाई – तीसरा टी20, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो (रात 8 बजे से)
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम-शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीकल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के. गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया. नेट गेंदबाज : ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरनजीत सिंह।