मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली की कप्तानी पर उठाए सवाल, कही इतनी बड़ी बात

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16जुलाई। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करने के बाद से विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर हैं। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी टूर्नामेंट में खिताब के बेहद करीब पहुंचकर उस पर कब्जा करने में नाकाम रही है। भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ भी विराट के कप्तानी स्टाइल से खुश नहीं हैं और उन्होंने इस पर कई सवाल खड़े किए हैं। कैफ ने कहा कि मौजूदा भारतीय टीम में किसी भी खिलाड़ी की जगह पक्की नहीं है और कोहली प्लेइंग इलेवन में सिर्फ उन खिलाड़ियों को चुनते हैं जो उस समय अच्छी फॉर्म में होते हैं।
कैफ ने कहा, ‘इस भारतीय टीम में किसी भी तरह की स्पष्टता नहीं है और इस बात को हमको स्वीकार करना पड़ेगा। विराट कोहली इस तरह से नहीं खेलते हैं। वह देखते हैं कि मौजूदा समय में कौन से खिलाड़ी फॉर्म में हैं और उनको प्लेइंग इलेवन में चुन लेते हैं। यह कोहली का तरीका है। आखिर में आप इस बात से जज करते हैं कि उन्होंने बतौर कप्तान कितनी ट्रॉफी जीती और वह एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं।’ कोहली की कप्तानी में भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, जबकि 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.