नवजोत सिद्धू और हरिश रावत की सोनिया गांधी के साथ बैठक खत्म, जल्‍द होगा फैसले का ऐलान

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16जुलाई। पंजाब में कांग्रेस में अंदरूनी कलह बढ़ने के बीच राज्य के प्रमुख कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज हरीश रावत की सोनिया गांधी के साथ बैठक समाप्त हो चुकी है। हालांकि, इस मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया, लेकिन हरीश रावत ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस हाईकमान का जो भी फैसला होगा आप सभी को जल्द बता दिया जाएगा।
पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश रावत ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष को मैं अपना नोट सबमिट करने आया था। पंजाब को लेकर सोनिया गांधी जो फैसला लेंगी और मुझे पता लगेगा तो मैं तुरन्त सबसे पहले आपको आकर बताऊंगा। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या सिद्धू को अध्यक्ष बनाया जा रहा है ? इस सवाल के जवाब में रावत ने कहा कि, किसने कहा कि सिद्धू अध्यक्ष बनाए जाएंगे ? 10 जनपथ में हुई इस बैठक में बताया जा रहा है कि कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने की सुगबुगाहट के बीच राजनीतिक उथल-पुथल भी तेज हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार, रावत देर शाम चंडीगढ़ आएंगे और वहीं पार्टी की कलह को खत्म करने का कोई समाधान बताया जाएगा।
उधर पंजाब में सिद्धू के समर्थकों ने उनको प्रदेश प्रधान बनाने के लिए कांग्रेस नेतृत्‍व को धन्‍यवाद के बैनर व पोस्‍टर लगा रहे हैं। अमृतसर और लुधियाना में सिद्धू के समर्थन में पोस्‍टर लगाए गए हैं। हालांकि लुधियाना में दूसरे गुट द्वारा इन्‍हें फाड़ने की घटना भी सामने आई है।
सरी ओर अब पूरे मामले में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष तिवारी भी कूद पड़े हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रधान को लेकर चल रही उठापटक के बीच मनीष तिवारी में पंजाब के जातीय आंकड़े पेश किए। उन्होंने इसको लेकर ट्वीट किया है। उन्‍होंने लिखा है- बराबरी सामाजिक न्याय की बुनियाद है। पंजाब में सिख 57.75 फीसदी, हिंदू 38.49 फीसदी, दलित (सिख और हिंदू) 31.94 फीसदी। माना जा रहा है कि तिवारी ने यह ट्विट मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा प्रदेश प्रधान की कमान किसी हिंदू नेता को देने के समर्थन में किया है।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.