समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17जुलाई। सावन का महीना 23 जुलाई से शुरू होने वाला है। यह महीना भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित होता है। 23 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने जा रहा है जो 22 अगस्त को समाप्त होगा। सावन माह में ही सोमवार के दिन का खास महत्व होता है। ये दिन मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला कहा गया है। ऐसे में महादेव की पूजा करने से पहले ये जान लीजिए कि कौन सी चीज महादेव को पसंद है और कौन सी चीज नापसंद-
भगवान शिव को पसंद हैं ये चीजें
– भगवान शिव को दूध काफी प्रिय है. मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान जब भोलेनाथ ने विषपान किया तो विष से उनका शरीर जलने लगा था. तब उनकी जलन शांत करने के लिए देवताओं ने उनसे दूध ग्रहण करने का निवेदन किया. दूध पीते ही महादेव के शरीर की जलन समाप्त हो गई. तब से दूध महादेव को अत्यंत प्रिय है।
– भगवान शिव को आक के फूल काफी प्रिय हैं. आक के फूल चढ़ाने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं।
– कनेर का फूल भी भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. मान्यता है कि सावनभर अगर भगवान शिव की पूजा में इस फूल को चढ़ाया जाए तो भक्त की मनोकामना जरूर पूरी होती है.
– इसके अलावा भगवान शिव को धतूरा, बेलपत्र, चंदन, केसर, भांग, इत्र, अक्षत, शक्कर, दही, घी, शहद, गंगाजल, गन्ने का रस भी काफी पसंद है.
– शिव जी को कभी नारियल या नारियल पानी न चढ़ाएं.
– तुलसी का पत्ता भी भगवान शिव को नहीं चढ़ाना चाहिए.
– केतकी और केवड़े का फूल महादेव की पूजा में वर्जित है, इसे कभी भी न चढ़ाएं.
– महादेव की पूजा में शंख वर्जित माना गया है.
– शिव जी को हमेशा चंदन लगाना चाहिए. रोली या कुमकुम का प्रयोग उनकी पूजा में न करें.