भारत ने पाकिस्तान के साथ-साथ चीन को भी दी चेतावनी, कहा- किसी के भी दबाव में नहीं झुकेंगे
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जुलाई। मोदी सरकार पाकिस्तान और चीन दोनों को कडी चेतावनी दी है। मानसून सत्र में देश की विदेश नीति पर मोदी सरकार के ऐक्शन की जानकारी देने विदेश मंत्री एस जयशंकर खुद पहुंचे और उन्होंने बता दिया कि मौजूदा सरकार की सख्त नीतियों के सामने कैसे पाकिस्तान और चीन जैसे देश की चालबाजियां कुंद हो चुकी हैं। उन्होंने डोकलाम और लद्दाख में चीन की हरकतों का हवाला देते हुए कहा है कि अब दुनिया को पता चल चुका है कि ड्रैगन की गुस्ताखियां अब भारत नहीं सहने वाला है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे लिस्ट में बने रहने का श्रेय रविवार को मोदी सरकार को दिया है और कहा है कि इसी की कोशिशों से यह सुनिश्चित हो सका है। यही नहीं उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार की वजह से ही आतंकवाद को दुनिया वैश्विक समस्या मान रही है, न कि ऐसी समस्या जो चंद देशों तक सीमित हों। उन्होंने कहा है कि ऐसे दो मौके आए हैं, जब मोदी सरकार चीन की चुनौतियों के सामने डटकर खड़ी रही है और दुनिया समझ गई है कि अब भारत, चीन के दबावों के सामने सरेंडर नहीं करेगा। विदेश मंत्री के स्तर पर इस तरह का बयान दोनों देशों को सीधा संदेश माना जा रहा है।