दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई नेहा धूपिया, पति अंगद बेदी ने पत्नी के बेबी बंप के साथ सोशल मीडिया पर दी जानकारी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जुलाई। नेहा धूपिया और अंगद बेदी के घर एक बार फिर से किलकारियां गूंजने वाली हैं। दोनों सेलिब्रिटीज ने एक बार फिर से माता-पिता बनने वालें है। इस कपल ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर यह खुशखबरी दी है। साझा की गई तस्वीर में नेहा धूपिया बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। उनके साथ अंगद बेदी और बेटी मेहर बेदी भी हैं।

नेहा ने तस्वीर के साथ लिखा- ‘इस तस्वीर का कैप्शन सोचने में हमें दो दिन लग गए। हम जो सबसे अच्छा सोच सकते थे वह था- शुक्रिया भगवान।‘ इसके साथ नेहा ने हैशटैग दिया #WaheguruMehrKare.

अंगद बेदी ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा- ‘शुकर, थैंक यू एक बार फिर से नेहा।‘

 

बता दें कि नेहा की इस तस्वीर पर कई सितारों ने कमेंट किया। सानिया मिर्जा ने लिखा- ‘लव यू गाइज।‘ फराह खान लिखती हैं- ‘तो अब मैं लोगों को बता सकती हूं।‘ नव्या नंदा ने हार्ट का इमोटिकॉन पोस्ट किया।

बता दें कि नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने एक निजी समारोह में 10 मई 2018 को गुपचुप तरीके से शादी की थी। शादी की रस्में दिल्ली के एक गुरुद्वारे में हुई थीं। 18 नवंबर 2018 को नेहा ने बेटी मेहर को जन्म दिया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.