समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21जुलाई। कोरोना के मामलें कम होते होते एक बार इतनी तेजी से बढें है कि कह सकते है बस कोरोना की तीसरी आने ही वाली है।
बीते एक दिन में कोरोना के 42,015 नए केस सामने आए हैं। मंगलवार को 125 दिनों में पहली बार 30 हजार नए केस मिले थे, जिससे यह लगा था कि कोरोना अब अपने उतार पर है, लेकिन एक ही झटके में फिर 12 हजार अधिक केस मिले हैं। इससे चिंताएं बढ़ गई हैं। इसके अलावा एक दिन में 3998 मौतें दर्ज की गई हैं। यह आंकड़े भले ही चौंकाने वाला है, लेकिन इसमें 3,300 पुरानी मौतों का डेटा भी शामिल किया गया है। दरअसल महाराष्ट्र ने 3,300 और मौतें कोरोना से होने की बात स्वीकार की है। यदि महाराष्ट्र की बात ना करें तो बीते एक दिन में कोरोना के चलते 698 लोगों की मौत हुई है।
एक तरफ एक्टिव केसों की संख्या में इजाफा हुआ है तो वहीं उसके मुकाबले रिकवर होने वाले लोगों की संख्या कम रही है। बीते एक दिन में 36,977 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं। अब तक देश में 3 करोड़ 3 लाख लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। इसके साथ ही रिकवरी रेट अब 97.36 फीसदी हो गया है। एक्टिव केसों की बात करें तो देश में फिलहाल 4,07,170 मामले मौजूद हैं। कुल केसों के मुकाबले अब एक्टिव मामलों की संख्या 1.30 फीसदी ही रह गई है। अब कोरोना का वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.09% ही रह गया है। कोरोना के डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह आंकड़ा अब 2.27% ही रह गया है।