समग्र समाचार सेवा
उत्तरकाशी, 21जुलाई। कोरोना महामारी के बीच बारिश के कारण देश में काफी नुकसान हो रहा है। आए दिन लोगों की जिंदगियां दांव पर लग रही है। नई दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में बारिश का कहर बढ़ता जा रहा है। उत्तराखंड के कई पहाड़ी इलाकों में बारिश होने से वहां भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है और इस बारे में मौसम विभाग ने 22 जुलाई तक के लिए अनुमान जारी करते हुए चेतावनी भी जारी की थी।
जानकारी के मुताबिक आज भूस्खलन के कारण गंगोत्री नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया है। उत्तरकाशी ज़िले में भी दो दिन पहले सोमवार को बादल फटने के कारण तबाही मची थी। मांडो गांव में तीन लोगों की मौत हुई थी और कई मकान भारी बारिश की चपेट में आ गए थे।
इस साल भारी बारिश में गंगोत्री नेशनल हाईवे का अवरुद्ध हो जाना एक समस्या बन चुका है। इससे पहले 12 जुलाई को भी यह हाईवे इसी कारण से बंद हो गया था। हालांकि तब यह भूस्खलन दाबरानी क्षेत्र में हुआ था।