शाजिया इल्मी और प्रेम शुक्ला बने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, जानें कौन है भाजपा की नई प्रवक्ता

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22जुलाई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के द्वारा बुधवार को दो नए राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की नियुक्ति की घोषणा कर दी गई है। आम आदमी पार्टी (आप) का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुईं शाजिया इल्मी और मुंबई के प्रेम शुक्ल को भगवा दल ने नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है।
बता दें कि इन दो नियुक्तियों के साथ अब भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय टीम में कुल 25 प्रवक्ताओं की टीम हो जाएगी। इससे पूर्व पार्टी के पास कुल 23 राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे। भाजपा से जुड़ने से पहले प्रेम शुक्ल, शिवसेना के मुखपत्र सामना के कार्यकारी संपादक रह चुके हैं, वहीं शाजिया इल्मी साल 2014 तक आम आदमी पार्टी में रह चुकीं हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेम शुक्ल, शाजिया इल्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त होने पर मुहर लगाई है। राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त होने के बाद शाजिया इल्मी ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आधिकारिक प्रवक्ता बनने का दायित्व देने के लिए मैं आपके प्रति बेहद शुक्रगुज़ार हूं. धन्यवाद! आप सब को ईद मुबारक!

आपको बता दें कि शाजिया इल्मी राजनीति में आने से पहले टीवी पत्रकार रह चुकी हैं। उन्होंने पत्रकारिता छोड़कर आम आदमी पार्टी (आप) की सदस्यता ग्रहण की थी। शाजिया इल्मी ने 2014 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था, किन्तु वह हार गई थीं। 2014 में ही शाजिया इल्मी ने आम आदमी पार्टी को छोड़ दिया था, 2015 से ही वह भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.