समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 24जुलाई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा अश्लील फिल्में बनाने के मामलें में बचाव किया है। शिल्पा ने कहा कि राज पोर्नोग्राफिक नहीं इरोटिक फिल्में बनाते हैं। इधर शुक्रवार शाम मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने राज और शिल्पा को आपने-सामने बैठा कर 6 घटें तक पूछताछ की। इस दौरान क्राइम ब्रांड ने पोर्न फिल्मों को लेकर एक्ट्रर्स का बयान भी दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार शिल्पा शेट्टी ने यौन फिल्मों के कारोबार में शामिल होने से साफ इनकार किया है। पूछताछ के दौरान शिल्पा ने राज कुंद्रा पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया। शिल्पा ने कहा कि जो भी वीडियो हॉटशॉट पर हैं, उन्हें पोर्न की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है। उन्हें इरोटिक कहा जा सकता है। शिल्पा ने पुलिस के सामने कहा कि ऐसा कंटेंट तो दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद है जो कि इससे भी ज्यादा एडल्ट है।
जांच से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अभी केस में शिल्पा शेट्टी की संलिप्तता की जांच की जा रही है। अभिनेत्री के सवालों के घेरे में आने का मुख्य कारण यह है कि उन्होंने वियान इंडस्ट्रीज में निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में शिल्पा के बैंक अकाउंट की जांच भी की जाएगी। क्राइम ब्रांच यह पता लगाएगी कि अभिनेत्री ने कंपनी के निदेशक के पद पर कितने समय तक काम किया है।
क्राइम ब्रांच ने क्या-क्या सवाल पूछे
क्या आपको हॉटशॉट के बारे में पता है कौन चलाता है उसे?
पॉर्न वीडियो को लंदन भेजने या अपलोड करने में कई बार वियान के दफ़्तर का इस्तेमाल किया है क्या आपको इसकी जानकारी है?
आप वियान कम्पनी से साल 2020 में क्यूं निकली जबकि आपके अच्छे खासे शेयर्स उसमें थे?
हॉटशॉट के वीडियो कंटेंट के बारे में आप क्या कुछ जानती हैं?
क्या आपको वियान और कैमरिन के बीच के पैसों के व्यवहार की जानकारी है?
क्या कभी आप हॉटशॉट के कामकाज में शामिल हुई हैं?
क्या आपको राज कुंद्रा के सारे कामकाज की जानकारी है कि वो कौन कौन सा काम करते हैं उनके बिज़नेस क्या क्या हैं?
क्या कभी प्रदीप बक्शी ( राज कुंद्रा के जीजा) से हॉटशॉट को लेकर बातचीत हुई है?
राज कुंद्रा के पैसों के व्यवहार के बारे में क्या कुछ पता है?
पुलिस ने गिरफ़्तार आरोपियों के मोबाइल से मिले कुछ चैट और मैसेज शिल्पा को दिखाए उसके बारे में पूछा
बता दें कि इस पूरे मामले में पुलिस ने राज की पत्नी शिल्पा शेट्टी से करीब 6 घंटे तक पूछताछ भी हुई। राज कुंद्रा जहां नौ कंपनियों के डायरेक्टर हैं, वही शिल्पा शेट्टी के नाम पर 23 कंपनियां हैं। शिल्पा वियान इंडस्ट्री की डायरेक्टर हुआ करती थीं, 2020 में वो कंपनी से हट गईं। एडल्ट फिल्मों से होने वाली कमाई सीधा वियान इंडस्ट्री में जाती थीं इसलिए इससे जुड़े सवाल भी पूछताछ के दौरान उनसे किए गए।