समग्र समाचार सेवा
मुजफ्फनगर, 25जुलाई। बिहार के मुजफ्फरपुर में प्यार करना एक युवक को इतना भारी पड़ा कि इस युवक को इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। जी हां ऑनर किलिंग का यह मामला बेहद खौफनाक है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है। जहां एक युवक को पास के गांव की एक लड़की से प्यार हो गया था जिससे लड़की के परिजन नाराज थे। नाराज परिजनों नें प्रेमिका के सामने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी इतना ही नहीं उसका प्राइवेट पार्ट भी काट डाला गया। प्रेमिका के परिजनों ने युवक को बुलाया और इस निर्मम तरीके से युवक की हत्या कर दी।
इधर युवक की बेरहमी से हत्या पर नाराज युवक के परिजनों नें ग्रामीणों के साथ मृतक के शव को उसकी प्रेमिका के दरवाजे पर लेकर पहुंच गए और वहीं उसकी चिता सजा दी और पूरे रीति रिवाज से दाह संस्कार कर दिया।
#WATCH | Kin of the man killed in connection with an alleged love affair in Muzzafarpur, Bihar was cremated in front of the accused's house, yesterday.
Prime accused and three others have been arrested in connection with the killing: Kanti Police Station, Muzzafarpur pic.twitter.com/ZNYWYcDWjc
— ANI (@ANI) July 25, 2021
घटना मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाने के सोनबरसा गांव की है। मृतक की पहचान रेपुरा रामपुर शाह गांव निवासी मनीष ठाकुर के 18 साल के बेटे सौरभ राज के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक सौरभ राज ओडिशा में एक निजी कंपनी में काम करता था और इसी महीने एक जुलाई को अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए नौकरी से छुट्टी लेकर गांव आया था. शुक्रवार की रात उस लड़की के परिवार वालों ने सौरभ को बुलाया, जिससे वह प्यार करता था. लड़की के सामने ही उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई और इतना ही नहीं युवक का प्राइवेट पार्ट भी काट डाला गया. अधमरी स्थिति में उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।
सौरभ के परिजनों ने आनन-फानन में शहर के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया. सौरभ का शव पोस्टमार्टम के बाद जब गांव पहुंचा तो फिर से कोहराम मच गया. परिजनों के साथ ग्रामीणों ने बवाल शुरू कर दिया. घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है. सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि गांव में पुलिस कैंप कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है।