महिमा चौधरी की बेटी मां की है कार्बन कॉपी, यहां देखें तस्वीरें 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26जुलाई।  साल 1997 में रिलीज हुई डायरेक्टर सुभाष घई की फिल्म ‘परदेस’ से अपना बॉलीवुड सफर शुरू करने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी  आज भले ही फिल्मों से दूर हैं मगर एक वक़्त में उनका खूब बोलबाला रहा है. अपने हुस्न और अपनी अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस महिमा ने अपने फ़िल्मी करियर में कई चैलेंजिंग किरदार निभाए हैं।

काफी समय से फिल्मों से दूर रहने के बाद उनकी कुछ फोटोज उनकी बेटी अर्याना चौधरी के साथ सामनें आई है जिसको देखकर कर कोई दंग है क्योंकि उनकी बेटी अर्याना चौधरी विल्कुल अपने मां महिमा की कार्बन कापी है।

महिमा चौधरी की शादी बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से हुई थी लेकिन उनकी शादी कुछ ही दिन चल सकी, और दोनों अलग हो गए. दोनों की एक बेटी है जिसका नाम अर्याना चौधरी है. सोशल मीडिया पर अर्याना चौधरी खूब फेमस हैं।

 

महिमा की बेटी अर्याना चौधरी बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं। लोगों का कहना है कि अर्याना अपनी मां महिमा की कार्बन कॉपी है. दोनों आपस में बेहद स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करते हैं।

बताया जाता है कि महिमा ने पति से अलग होने के बाद से बेटी अर्याना की अकेले ही परवरिश की है. महिमा अपनी बेटी के साथ खूब तस्वीरें शेयर करती हैं. अभी से अर्याना चौधरी के फैशन के लोग दीवाने हैं।

उनके बारें में कहा जाता है कि उनका नाम टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस के साथ जुड़ा और दोनों 6 साल के लंबे रिलेशनशिप में भी रहे, लेकिन दोनों शादी से पहले ही अलग हो गए..ब्रेकअप के बाद महिमा ने अपने और लिएंडर पेस के रिश्ते के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि, वह सिर्फ अच्छे टेनिस प्लेयर हैं लेकिन अच्छे इंसान नहीं हैं. महिमा ने बताया कि टेनिस प्लेयर ने उन्हें धोखा दिया।

लिएंडर पेस का संजय दत्त की दूसरी वाइफ रिया पिल्लई के साथ अफेयर था यही कारण था कि महिमा उनसे अलग हो गई और लिएंडर की रिया से शादी भी ज्यादा समय नहीं चल पाई. दोनों का तलाक हो गया था।

टेनिस प्लेयर से अलग होने के बाद अचानक 2006 में खबर आई कि महिमा चौधरी ने आर्किटेक्ट और बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली है. इस खबर से हर कोई हैरान था. बताया जाता है कि, जल्दबाजी में शादी महिमा की प्रेग्नेंसी की वजह से हुई थी। क्योंकि वह शादी से पहले ही गर्भवती हो गई थीं. लेकिन उनकी शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई. साल 2013 में महिमा पति से अलग रहने लगी थीं और उन्होंने बेटी अरियाना की परवरिश भी अकेले ही की।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.