मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किन्नौर हादसे के मृतकों के प्रति व्यक्त की संवेदना

चार मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली/जयपुर, 27जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार को भूस्खलन से हुए हादसे में पर्यटकों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटना में मृतक राजस्थान के चार पर्यटकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो-दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
श्री गहलोत ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि इस दुखद हादसे में दिवंगत जयपुर निवासी डॉ. दीपा शर्मा समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय थीं एवं हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहती थी। उन्होंने डॉ. दीपा सहित दुर्घटना में मृतक सीकर निवासी श्रीमती माया देवी बियानी, श्री अनुराग बियानी एवं सुश्री ऋचा बियानी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.