भारत और श्रीलंका: कोरोना संक्रमित क्रुणाल पंड्या को दूसरे होटल में किया गया शिफ्ट 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28जुलाई।  भारत और श्रीलंका के बीच 28 जुलाई को दूसरा टी20 मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम  में खेला जाना है. पहले यह मैच 27 जुलाई को खेला जाना था, लेकिन भारतीय खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या   के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इसे बुधवार को आयोजित करने का फैसला लिया गया. भारतीय टीम तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड बना चुकी है. ऐसे में श्रीलंका को शृंखला में बने रहने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा।

कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद क्रुणाल पंड्या को दूसरे होटल में शिफ्ट कर दिया गया है और अब वह श्रीलंका के स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कृणाल 30 जुलाई को भारतीय टीम के बाकी सदस्यों के साथ स्वदेश लौट नहीं सकेंगे. क्रुणाल को अनिवार्य पृथकवास पूरा करके नेगेटिव आरटी पीसीआर का इंतजार करना होगा।

 

क्रुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव की इंग्लैंड रवानगी पर भी असर पड़ सकता है. भारत-इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से 5 टेस्ट मैचों की शुरुआत होने है, जिससे पहले शुभमन गिल समेत कुल 3 खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं. ऐसे में इंग्लैंड में कोहली एंड कंपनी भी संकट में है।

 

भारत की टी20 टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीकल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के. गौतम, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया.

 

श्रीलंका की टी20 टीम : दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उप-कप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, पथुम निसांका, चरित असालांका, वानेंदु हसरंगा, एशेल बंडारा, मिनोद भानुका, लाहिरु उडारा, रमेश मेंडिस, चामिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नाण्डो, दुष्मंता चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरान फर्नाण्डो, शिरान फर्नांडो, धनंजय लक्षण, इशान जयारत्ने, प्रवीम जयविक्रमा, कसुन रजीता, लाहिरु कुमारा और इसरु उडाना.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.