केरला के कारण कोरोना के दैनिक मामलों में आई उछाल, पिछले 24 घंटे में मिले 43 हजार 509 नए मरीज

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29जुलाई। भारत में पिछले एक दिन के अंदर फिर से कोरोना के नए मामले 40 हजार के पार पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 43 हजार 509 नए मामले आए हैं, जो कि पिछले दिन की तुलना में थोड़े ही कम हैं। कुल नए मामलों में 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी सिर्फ केरल की है, जहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों में चिंता की बात यह है कि पिछले कई दिनों से कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या इसके नए केस से कम है। पिछले एक दिन में कोरोना से 38,465 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, एक्टिव केस एक बार फिर से चार लाख से ज्यादा हो गए हैं।
एक्टिव केसों में भी केरल का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है। देशभर में बुधवार को कोरोना के इलाजरत मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर से चार लाख के पार पहुंच गया है। फिलहाल देश में कोरोना के 4 लाख 3 हजार 840 एक्टिव केस हैं। इसमें से अकेले केरल में फिलहाल कोरोना के 1 लाख 49 हजार 534 मरीज हैं।
देशभर में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 97.38 फीसदी है। इलजरत मरीजों की संख्या कुल मामलों का 1.28 फीसदी है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 2.52 फीसदी रह गई है।
केरल में लगातार 4 हफ्तों से कोरोना संक्रमण का ग्राफ ऊपर जा रहा है। पिछले 24 घंटे में भी यहां संक्रमण के 22,056 नए मामले सामने आए, जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,27,301 हो गई, जबकि 131 और लोगों की मौत होने के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हजार 457 हो गई।
जून के आखिरी हफ्ते में केरल में औसत नए मामले घटकर 11 हजार तक पहुंचे थे। हालांकि, इसके बाद से ही यहां नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई। वहीं, मई माह में दूसरी लहर का पीक बीतने के बाद से ही देशभर में कोरोना के केस घट रहे हैं।

अकेले केरल में फिलहाल कोरोना के 1 लाख 49 हजार 534 मरीज हैं। वहीं, देशभर में अभी 3 लाख 99 हजार 436 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।
पिछले 24 घंटों में, 1,96,902 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 11.2 प्रतिशत दर्ज की गई। राज्यभर में अब तक, 2,67,33,694 नमूनों की जांच हो चुकी है।

कौन से जिला, कितना प्रभावित?
राज्य में सबसे अधिक प्रभावित जिलों में मलप्पुरम में 3931, त्रिशूर में 3005, कोझिकोड में 2400, एर्नाकुलम में 2397, पलक्कड़ में 1649, कोल्लम में 1462, अलाप्पुझा में 1461, कन्नूर में 1179, तिरुवनंतपुरम में 1101 और कोट्टायम में 1067 मामले आए हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.