समग्र समाचार सेवा
हरिद्वार, 29जुलाई। जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार श्री सी रविशंकर ने अवगत कराया कि कोविड-19 के प्रसार के दृष्टिगत उत्तराखण्ड राज्य में होने वाली कांवड यात्रा को वर्ष 2021 हेतु प्रतिबन्धित किया गया है। शासन द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि जनपद स्थित चैकपोस्टों पर कांवड़ियों की सुविधा हेतु बॉर्डर पर पहुंचने वाले कांवडियों को वहीं पर गंगाजल उपलब्ध कराया जाये, जिसके दृष्टिगत कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार अधिशासी अभियन्ता, उत्तराखण्ड जल संस्थान हरिद्वार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
संज्ञान में आया है कि दिनांक 26 एवं 27 जुलाई तक बॉर्डर से वापस किये जाने वाले कांवडियों की संख्या अतिन्यून है, जबकि उत्तराखण्ड जल संस्थान द्वारा 10 बॉर्डर चैक पोस्टों पर कांवडियों हेतु अत्याधिक मात्रा में गंगाजल उपलब्ध कराया गया है। शासन की मंशा कांवडियों को सीमित मात्रा में (अधिकतम 500एम0एल0) गंगाजल उपलब्ध कराने की रही है।
जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार द्वारा गंगाजल का बॉर्डर चैक पोस्टों पर पारदर्शिता के साथ कांवडियों को वितरण हेतु नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी एवं चैक पोस्ट प्रभारियों की तैनाती की गयी है। तैनात किये गये समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी चैक पोस्टों पर गंगाजल का वितरण मात्र कांवडियों को सीमित मात्रा में ही किया जाए। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देश दिये गये हैं कि यदि 02 या 03 अथवा उससे अधिक चैक पोस्टों पर गंगाजल के एक ही टैंकर से, आने वाले कांवडियों को गंगाजल की आपूर्ति की जा सकती है तो उसके अनुसार आज ही अविलम्ब आख्या जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करा दें। साथ ही चैक पोस्ट प्रभारी कांवडियों को वितरित किये जाने वाले गंगाजल का लेखा जोखा/अद्यावधिक अभिलेख भी अपने पास सुरक्षित रखेंगे तथा नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी प्रतिदिन उसका अवलोकन करेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा चिड़ियापुर बैरियर चैक पोस्ट, थाना श्यामपुर में नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हरिद्वार श्री दीपक कुमार, सहायक नोडल अधिकारी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग हरिद्वार श्री राजेश कुमार तथा चैक पोस्ट प्रभारी श्री राजकुमार शर्मा-राजस्व निरीक्षक फेरूपुर हरिद्वार को नामित किया गया है।
नारसन चैक पोस्ट, कोतवाली मंगलौर में बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी हरिद्वार स्थान रूड़की श्री दीवान सिंह नेगी को नोडल अधिकारी, सहायक चकबन्दी अधिकारी रूड़की श्री अनिल कुमार सिंघल को सहायक नोडल अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक तहसील रूड़की श्री राजपाल जैन को चैक पोस्ट प्रभारी नामित किया गया है।
मण्डावर एवं काली नदी चैक पोस्ट, थाना भगवानपुर हेतु सहायक नोडल अधिकारी श्री टीकम सिंह चौहान, सहायक बन्दो0 अधिकारी चकबन्दी रूडकी को तथा चैकपोस्ट प्रभारी श्री शम्भूनाथ गांगुली, राजस्व निरीक्षक भगवानपुर को नामित किया गया है।
तेज्जूपुर, गोकलपुर चैकपोस्ट एवं बीरपुर बॉर्डर हेतु श्री अनिल कुमार सुनील, चकबन्दी अधिकारी रूड़की को सहायक नोडल अधिकारी एवं श्री कमल सिंह राठौर, राजस्व निरीक्षक तहसील भगवानपुर को तेज्जूपुर का चैकपोस्ट प्रभारी, गोकलपुर चैकपोस्ट हेतु श्री हुक्मचन्द पाल, राजस्व निरीक्षक तहसील रूडकी को तथा बीरपुर बॉर्डर हेतु श्री राजकुमार सैनी, राजस्व निरीक्षक तहसील रूड़की को चैकपोस्ट प्रभारी नामित किया गया है।
पुरकाजी बैरियर, बालावाली, दल्लावाला चैक पोस्ट, थाना खानपुर हेतु श्री प्रवीण कुमार बहुखण्डी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग लक्सर को नोडल अधिकारी, श्री अमित सैनी, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग लक्सर को सहायक नोडल अधिकारी एवं श्री सुरेन्द्र सिंह, राजस्व निरीक्षक तहसील लक्सर को पुरकाजी बैरियर, श्री सुधीर रावत, राजस्व निरीक्षक तहसील लक्सर को बालावाली तथा श्री सुरेन्द्र सिंह, राजस्व निरीक्षक तहसील लक्सर को दल्लावाला का चैकपोस्ट प्रभारी नामित किया गया है।