कोरोना के दैनिक मामलों में उतार- चढ़ाव जारी, पिछले 24 घंटे में मिले 41,649 नए कोरोना संक्रमित

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31 जुलाई। देश में कोरोना के दैनिक मामलों नें उतार चढ़ाव का दौर जारी है। ऐसे में भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 41,649 मामले सामने आए हैं, जबकि कल यानि शुक्रवार को 44,230 नए मामलों की पुष्टि हुई थी। रिकवरी रेट की बात करें तो अब यह 97 प्रतिशत से अधिक है। बीते 24 घंटे में 37,291 मरीजों ने इस महामारी को मात दी है। इसके साथ ही देश में कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 3,07,81,263 हो चुकी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 4,08,920 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 593 मरीजों की जान चली गई है। इसके साथ ही देश में भी तक 4,23,810 मरीजों की मौत हो चुकी है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 46.64 करोड़ नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.34 प्रतिशत है। वहीं, नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर 2.42 प्रतिशत है।

देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 46.15 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

बता दें कि कोरोना के कुल मामलों में केरल औऱ महाराष्ट्र से सबसे अधिक मामलें आ रहे है जिसके कारण देश में कुल संक्रमितों की संख्या भी ज्यादा है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.