टोक्यो ओलंपिक: डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर ने फाइनल में किया प्रवेश

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31जुलाई। टोक्यो ओलंपिक में 31 जुलाई को महिला डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने ग्रुप-बी के क्वालिफिकेशन राउंड में 64 मीटर का ऑटोमेटिक क्वालीफाईंग मार्क हासिल किया, जबकि सीमा पुनिया को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है, जो क्वालिफिकेशन ग्रुप-ए में तमाम प्रयासों के बावजूद 60.57 मीटर के साथ छठा स्थान हासिल कर सकीं. ग्रुप-बी से कमलप्रीत (64.0 मीटर) के अलावा अमेरिका की वेराले अलामान ने 66.42 मीटर के साथ ऑटोमेटिक क्वालीफाईंग मार्क हासिल किया. मापी गई दूरी के लिबाज से ग्रुप-ए से तीन और ग्रुप-बी से नौ एथलीटों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. ग्रुप-ए में सबसे बेहतर थ्रो क्रोएशिया की सेंड्रा पेरकोविच (63.75 मीटर) का रहा।
वहीं अतानु दास को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें क्वार्टर फाइनल में जापान के ताकाहारू फुरुकावा ने 6-4 से मात दी. इसी के साथ तीरंदाजी में भारत की उम्मीद भी समाप्त हो चुकी है. देश की निगाहें शटलर पीवी सिंधु पर टिकी होंगी, जिनका महिला एकल मुकाबला चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग से होगा. सिंधु मेडल से महज एक जीत दूर रह गई हैं. वहीं मुक्केबाज अमित पंघाल की बाउट भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचे है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.