समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 1 अगस्त। उत्तराखंड सरकार ने 34 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इन तबादलों में 4 जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए है। सबसे चर्चित आईएएस अधिकारी दीपक रावत को फिर से कुम्भ मेलाधिकारी पद पर भेजा गया है।
पिछली ट्रांसफर सूची में दीपक रावत को एमडी ऊर्जा विभाग का पदभार सौंपा गया था। स्थानांतरण सूची में सबसे पहले उत्तराखंड की वरिष्ठ आईएएस राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा का पदभार सौंपा गया है।
आईएएस जावलकर दिलीप को स्थानीय आयुक्त नई दिल्ली। आईएएस दीपक रावत को कुम्भ मेलाधिकारी के पद पर वापस भेजा गया है।आईएएस विनय शंकर पांडेय को जिलाधिकारी हरिद्वार और उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का महत्वपूर्ण पद सौंपा गया है।
विनय शंकर पांडेय इससे पहले महानिदेशक, विद्यालय शिक्षा और नगर आयुक्त देहरादून का पदभार संभाल रहे थे। आईएएस सी रविशंकर को अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा तथा महानिदेशक शिक्षा चिकित्सा का पदभार सौंपा गया।
आईएएस आशीष चौहान को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ का पदभार सौंपा गया है। सुश्री वंदना सिंह को जिलाधिकारी अल्मोड़ा का पदभार सौंपा गया है। आईएएस हिमांशु खुराना को जिलाधिकारी चमोली का महत्वपूर्ण पद सौंपा गया है।
फैसले का असर इन अफसरों पर
राधा रतूड़ी
दिलीप जावलकर
एसए मुरुगेशन
पंकज पांडे
हरीश चंद्र सेमवाल
चंद्रेश कुमार यादव
भूपाल सिंह मनराल
दीपक रावत
विजय कुमार यादव
डॉ आर राजेश कुमार
विनय शंकर पांडे
विनोद कुमार सुमन
सी रविशंकर
आनंद स्वरूप
आशीष कुमार श्रीवास्तव
नितिन सिंह भदोरिया
आशीष चौहान
स्वाति भदौरिया
वंदना सिंह
हिमांशु खुराना
आशीष भटगाई
सविन बंसल
रामविलास यादव
झरना कमठान
प्रताप सिंह शाह
अरुणेंद्र सिंह चौहान
अभिषेक रोहिल्ला
योगेंद्र यादव
देव कृष्ण तिवारी
प्रदीप सिंह रावत
सुरेश जोशी
अतर सिंह
वेरी राम
संजय सिंह टोलिया