समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 3 अगस्त। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सर्जियस मिंज ने सौजन्य भेंट की।
राज्यपाल सुश्री उइके को सर्व आदिवासी समाज ने 2 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर दी बधाई
सुश्री अनुसूईया उइके से आज यहां सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष श्री सोहन पोटाई के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर उन्हें राज्यपाल बतौर 2 साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आपके नेतृत्व में आदिवासी समुदाय एवं प्रदेश के हित में महत्वपूर्ण कार्य किए गए जो अत्यंत सराहनीय है । उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज आपको एक संरक्षक के रूप में देखता है।
इस अवसर पर श्री मोहनलाल कुमरे, श्री नकुल चंद्रवंशी एवं श्री विनोद नागवंशी उपस्थित थे।