राज्यपाल अनुसुईया उइके को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ ने ज्ञापन सौंपा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 3 अगस्त। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ मर्यादित रायपुर के अध्यक्ष श्री रामकृष्ण धीवर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को अपनी समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
श्री धीवर ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा गरीब मछवारों के लिए प्रधानमंत्री संपदा योजना के तहत मछुवारों का निःशुल्क दुर्घटना बीमा कराया जाता है। इस बीमा का लाभ पूर्ण रूप से मछुवारों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने उक्त बीमा योजना का लाभ दिलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा मछली पालन को भी कृषि का दर्जा दिया गया है लेकिन मछुवारों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने निवेदन किया कि जिस प्रकार किसानों को केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के द्वारा लाभ मिलता है, उसी प्रकार मछली मत्स्य पालक किसानों को भी लाभ मिलें। साथ ही उन्होंने धमतरी जिले के ग्राम देमार में मात्स्येकी महाविद्यालय स्थापित करने के लिए भी आग्रह किया।
इस अवसर पर श्री संतोष धीवर, श्री धर्मेन्द्र धीवर, श्री घसिया धीवर, श्री जयप्रकाश, श्री कृष्णा हिरवानी एवं श्री नोवन धीवर उपस्थित थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.