मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रतापगढ़ में कृषि मण्डी प्रांगण का शीघ्र विस्तार करने का दिया निर्देश

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली/जयपुर, 3अगस्त। राज्य सरकार प्रतापगढ़ में कृषि उपज मण्डी समिति के मुख्य मण्डी प्रांगण का विस्तार करेगी। इसके लिए मण्डी प्रांगण के पास 2.11 हैक्टेयर भूमि की अवाप्ति की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसके लिए भूमि अर्जन के प्रस्ताव का अनुमोदन और अधिसूचना के प्रकाशन की स्वीकृति दे दी है।

प्रस्ताव के अनुसार, मण्डी प्रांगण के विस्तार के लिए 5 भूखण्डों की अवाप्ति की जानी है, जिसके लिए सम्भावित मुआवजा राशि 5.42 करोड़ रूपए होगी। राज्य सरकार शीघ्र ही इस भूमि की अवाप्ति के लिए भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनव्र्यवस्थापन में उचित प्रतिकार और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम, 2013 के तहत प्रारम्भिक अधिसूचना का प्रकाशन करेगी।

श्री गहलोत के इस निर्णय से कृषि उपज मण्डी प्रतापगढ़ में फसलों की खरीद-बेचान के लिए आधारभूत ढ़ांचे का विस्तार हो सकेगा तथा किसानों और व्यापारियों को मण्डी प्रांगण में अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

 

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.