एक बार फिर बढ़े कोरोना के दैनिक मामलें, 30,549 से बढ़कर एक दिन में हुए 42 हजार 625 नए कोरोना संक्रमित

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4 अगस्त। एक दिन के राहत के बाद एक बार फिर कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 42 हजार 625 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो बीते दिन की तुलना में कहीं ज्यादा है। मंगलवार को कोरोना के 30 हजार 549 नए मामले ही आए थे। हालांकि, नए मामलों में आधे से ज्यादा केरल के हैं, जहां एक बार फिर से रिकॉर्ड 23 हजार 676 केस दर्ज किए गए हैं।

इस दौरान कोरोना के 36 हजार 668 मरीज ठीक भी हुए हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 4 लाख 10 हजार 353 इलाजरत मरीज हैं, जो कि देश में आए संक्रमण के कुल मामलों का 1.29 फीसदी है।

अभी तक देश में कोरोना से कुल 3 करोड़ 9 लाख 33 हजार 22 मरीज ठीक हो चुके हैं। भारत में मौजूदा रिकवरी रेट 97.37 फीसदी है। वहीं, अभी तक देश में कोरोना टीके की 48.52 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

मंगलवार को अकेले केरल में ही कोविड-19 के 23,676 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34.49 लाख हो गई, जबकि संक्रमण के कारण 148 और मौतें होने के बाद मरने वालों की संख्या 17,103 हो गई है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.