कोटा में भारी बारिश से मचा कोहराम, सड़कों पर उतरीं नावें

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
कोटा, 4 अगस्त। कोचिंग सिटी कोटा में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से एक बार फिर से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है और कई कॉलोनियां पानी से घिर गई हैं। इससे लोग घरों में कैद हो गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से जलभराव वाले क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. कोटा के बोरखेड़ा देवली अरब रोड के नजदीक बालाजी नगर और कौटिल्य नगर में जलभराव की सूचना पर नगर निगम की टीम 2 नावों को लेकर पहुंची और करीब 20 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने बताया कि मंगलवार शाम के वक्त जिला प्रशासन से सूचना मिली थी कि कई इलाकों में जलभराव के चलते लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना है। इसके बाद नगर निगम की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और नावों की मदद से कुछ परिवारों को मकानों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर लाया गया है।
इटावा, सुल्तानपुर और खातोली क्षेत्र में भी भारी बारिश से जलभराव से परेशानी खड़ी हो गई है। वहां लगातार 4 दिनों से हो रही बारिश के कारण पार्वती और चंबल सहित छोटी नदियों में उफान आ गया है. इससे करीब दो दर्जन से ज्यादा गांव पानी से घिर गए हैं. वहां भी एसडीआरएफ की कोटा टीम के साथ एक दल अजमेर से रेस्क्यू के लिए बुलाया गया है. टीमें स्थानीय पुलिसकर्मियों के साथ लगातार गांवों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं. देर रात तक एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों ने 27 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। ये सभी लोग पार्वती नदी के किनारे मकानों में फंसे हुए थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.