समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 5 अगस्त। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका से अस्थायी अवकाश लेने के अपने निर्णय के मद्देनजर वे सीएम के प्रधान सलाहकार के रूप में जिम्मेदारियों को संभालने में सक्षम नहीं हैं।
उन्होंने कैप्टन से अनुरोध किया कि उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए।
सूत्रों की मानें तो प्रशांत किशोर को अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ जुड़ने का प्रस्ताव दिया गया है।
बार बार हार का सामना करने वालें कांग्रेस को अब प्रशांत किशोर में ही अपना सहार नजर आ रहा है इसलिए माना जा रहा है कि किशोर कांग्रेस के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति तैयार कर सकते हैं। इन चुनावों में पीके की अब बड़ी भूमिका होगी। बताया जा रहा है कि पार्टी की चुनावी रणनीति पर चर्चा करने और उसका ब्लूप्रिंट तैयार करने के लिए यह बैठक हुई।
पिछले दिनों प्रशांत किशोर काफी सक्रिय नजर आए थे। उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ राहुल और प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की थी। इसके बाद उनके कांग्रेस में एंट्री की चर्चा भी शुरू हो गई थी। उससे पहले एनसीपी मुखिया शरद पवार के साथ प्रशांत किशोर ने बैक-टु-बैक मीटिंग की थी। तब 2024 के लिए तीसरे मोर्च के कयास लगाए जा रहे थे।