समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7 अगस्त। संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन (जेईई मेन) 2021 (JEE Main 2021 Result) के तीसरे सत्र के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए हैं. छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर अपना स्कोर देख सकते हैं।
जो कैंडीडेट आवश्यक कट-ऑफ को पूरा करके जेईई मेन्स 2021 परीक्षा पास करेंगे, वे जेईई एडवांस और एनआईटी, आईआईटी और सीएफटीआई में प्रवेश के लिए पात्र हो जाएंगे. जेईई एडवांस की परीक्षा 3 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. शुक्रवार को घोषित जेईई मेन 2021 सत्र 3 के परिणाम में कुल 17 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन जुलाई 2021 परीक्षा का रिजल्ट 06 अगस्त रात 8 बजे के बाद जारी किया. इससे पहले 05 अगस्त को एनटीए ने जेईई मेन सेशन-3 फाइनल आंसर-की जारी की थी. इस बार कुल 17 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है. छात्राओं में सिर्फ एक को 100 परसेंटाइल मिला है।
गौरतलब है कि यह परीक्षा पहले अप्रैल 2021 (JEE Main April 2021) में होनी थी. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. फिर जेईई मेन के तीसरे सत्र की परीक्षा 20, 22, 25 और 27 जुलाई को आयोजित की गई थी. इसके लिए देशभर से कुल 7.09 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था।
शत-प्रतिशत पर्सेंटाइल प्राप्त करने वालों में आंध्र प्रदेश के कर्णम लोकेश, दुग्गनेनी वेंकट पनीश, पासला वीरा शिवा और कंचनपल्ली राहुल नायडू, बिहार के वैभव विशाल, राजस्थान के अंशुल वर्मा, दिल्ली के रुचिर बंसल और प्रवर कटारिया, हरियाणा के हर्ष और अनमोल, कर्नाटक के गौरव दास, तेलंगाना के पोलु लक्ष्मी साईं लोकेश रेड्डी, मादुर आदर्श रेड्डी और वेलावली वेंकट के अलावा उत्तर प्रदेश से पाल अग्रवाल और अमैया सिंघल शामिल हैं.
एनटीए के मुताबिक जेईई मेन परीक्षा के लिए कुल 7.09 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था. यह परीक्षा देश और विदेश के 334 शहरों में 915 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गयी थी. बहरीन, कोलंबो, दोहा, दुबई, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत जैसे शहरों में भी परीक्षा आयोजित की गयी. यह परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू समेत कुल 13 भाषाओं में आयोजित की गयी।