समग्र समाचार सेवा
पटना, 7 अगस्त। कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद बिहार में 7 अगस्त यानी शनिवार से अनलॉक-5 के तहत काफी छूट दी गई है। अनलॉक-5 आज से प्रभावी हो गया है और इसके तहत सूबे में साप्ताहिक बंदी को छोड़कर सभी तरह की दुकानें और प्रतिष्ठान अब रोज खुलेंगे। इसके साथ ही, महीनों से बंद पड़े स्कूल और कोचिंग संस्थान के साथ ही शॉपिंग मॉल और सिनेमा हॉल भी आज से खोल दिए गए हैं. सार्वजनिक वाहनों में यात्रियों को पूरी क्षमता के साथ बैठाया जा सकता है. राज्य सरकार के आदेश के तहत अनलॉक- 5 की गाइडलाइन 25 अगस्त तक प्रभावी रहेंगी।
राज्य में अब सभी तरह की दुकानें और प्रतिष्ठान साप्ताहिक बंदी के अलावा प्रतिदिन खुलेंगे. एक दिन बीच कर दुकानों को खोलने की पाबंदी अब आज से अनलॉक- 5 में हटा ली गई है. फिलहाल दुकानों को शाम 7 बजे तक ही खोला जा सकता है. इसके साथ ही कोरोना का टीका ले चुके कर्मचारी ही दुकानों में काम करेंगे।
सार्वजनिक वाहनों में अब सीटों की क्षमता के अनुसार सौ प्रतिशत यात्री सफर कर सकते हैं. पहले 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही सफर की इजाजत थी. इस निर्णय से खासकर बस मालिकों को काफी राहत मिली है।
अनलॉक-5 में शापिंग मॉल और सिनेमा हॉल भी आज से खुल जाएंगे. एक दिन बीच कर शाम सात बजे तक शापिंग मॉल खोले जा सकते हैं. वहीं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ या एक दिन बीच कर सिनेमा हॉल को भी खोलने की इजाजत दी गई है।
मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा समेत अन्य धार्मिक स्थल फिलहाल आमजनों के लिए बंद रहेंगे. वहीं सार्वजनिक स्थलों पर सरकारी और निजी कार्यक्रमों पर भी रोक जारी रहेगी।