11,235 बूथों का सत्यापन करेगा भाजपा संगठन, जीत का आधार बनेगी बूथ समिति: मदन कौशिक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून 11 अगस्त। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने कहा कि बूथ समिति भाजपा की ताकत रही है और यही उसकी जीत का आधार है।
भाजपा मुख्यालय में आयोजित बूथ समिति सत्यापन अभियान की वर्चुअल बैठक में उन्होंने कहा कि संगठन 11,235 बूथों का सत्यापन करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा में बूथ समितियां पूरे 5 वर्ष कार्य करती है। बूथ समितियों के माध्यम से जनता की समस्याओं का समाधान होता है और संवाद बना रहता है। हालांकि अन्य दलों में चुनाव से कुछ समय पूर्व ही किसी एजेंट की तलाश की जाती है।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओ को सजगता से बूथ स्तर पर रणनीति के तहत कार्य करना होगा और पूर्व की भांति संवाद बढाना होगा।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संग़ठन श्री अजेय कुमार सभी पदाधिकारियों से अपने बुथों को मजबूत करने के लिये शत प्रतिशत बूथ समितियों सत्यापित करने के लिए कहा। बूथ सत्यापन अभियान के सयोंजक प्रदेश महामंत्री श्री राजेन्द्र भंडारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बूथ सत्यापन के आगे के कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार , श्री पुष्कर सिंह काला, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, विनोद सुयाल, राजीव तलवार, शेखर वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक में वर्चुअल रूप से सभी प्रदेश पदाधिकारी, सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष, सभी जिलों के जिलाध्यक्ष जिला महामंत्रियों ने भाग लिया।

 

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.