समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली/रायपुर , 11 अगस्त।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु से मुलाकात की और उन्हें राजभवन की काफी टेबल बुक ‘’नई सोच-नई पहल’’ भेंट की।
साथ ही राजभवन द्वारा कोरोना काल में की गई गतिविधियों पर आधारित ‘कोरोना काल में राज्यपाल की भूमिका-2020 एवं ‘कोरोना काल में रचनात्मक भूमिका में राज्यपाल-2021’ पुस्तिका भेंट की।
उपराष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ में कृषि एवं वर्षा की स्थिति की जानकारी ली। उपराष्ट्रपति श्री नायडु ने राज्यपाल से कहा कि आप अच्छा कार्य कीजिए और जनता की समस्या का अधिक से अधिक निराकरण करने का प्रयास कीजिए। राज्यपाल ने उपराष्ट्रपति से छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की। राज्यपाल ने उपराष्ट्रपति श्री नायडु को शाल भेंट कर उनका सम्मान किया और उन्हें प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया।