क्या पंजाब में कोरोना के तीसरी लहर की हो चुकी है इंट्री, लुधियाना में 2 स्कूलों में 20 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लुधियाना, 11अगस्त। देश में कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद कई राज्यों में लॉकडाउन पाबंदियों में ढील दी गई है। कोरोना के मामले कम होने के बाद अनलॉक के माध्यम से जरूरी गतिविधियों को एक बार फिर बहाल किया जा रहा है। कई राज्यों में स्कूलों को दोबारा खोला जा चुका है। वहीं, कुछ राज्य स्कूलों को खोलने की तैयारी में हैं। हालांकि संभावित तीसरी लहर की आशंका अब भी बनी हुई है। उधर, स्कूलों को खोले जाने के बाद छात्रों के संक्रमित होने का मामला फिर सामने आने लगा है। ऐसा लगता है पंजाब में स्कूल खुलते ही कोरोना के तीसरी लहर की भी इंट्री हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक पंजाब के लुधियाना में 2 स्कूलों के 20 छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है। 20 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. छात्रों के पॉजिटिव पाए जाने की र‍िपोर्ट आने के बाद अन्‍य छात्रों की जांच कराए जाने की भी तैयारी की जा रही है।

पॉज‍िट‍िव पाए गए छात्रों को न‍िगरानी में रखा गया है. बच्चों के लगातार संक्रमित होने से शिक्षा अधिकारियों की चिंता फिर बढ़ गई है और कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरी लहर की आशंकाओं के मद्देनजर स्कूलों को फिर से बंद किया जाएगा।

ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी हो गया है कि क्या कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच स्कूलों को खोला जाना जरूरी है? क्या राज्य सरकारें स्कूलों के खोले जाने को लेकर थोड़ा संयम नहीं बरत सकती?

बता दें कि पंजाब में 2 अगस्त से सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोला जा चुका है. राज्य में फिलहाल कोरोना के 441 एक्टिव मामले हैं और अब तक 16,320 लोगों की इस जानलेवा बीमारी से मौत हो चुकी है. राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5,99,514 है, वहीं 5,82,753 लोग इससे पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.