MCD के शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक को दो लाख रुपए रिश्वत लेते CBI ने पकड़ा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक को दो लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि
शिकायतकर्ता से दो लाख रुपए की रिश्वत माँगने एवं स्वीकारने पर एसडीएमसी के शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक सुरेंद्र कुमार भानदुरिया को गिरफ़्तार किया गया है।

एक शिकायत के आधार पर शिक्षा विभाग, सिविक सेन्टर, एसडीएमसी के अतिरिक्त निदेशक सुरेंद्र कुमार भानदुरिया के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।
सीबीआई के अनुसार एमसीडी में तैनात एक लाइसेंसिग इंस्पेक्टर पर वित्तीय अनियमितता के कई आरोप विचाराधीन है।
शिकायतकर्ता के खिलाफ वित्तीय अनियमितता करने पर एमसीडी द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
आरोप है कि अतिरिक्त निदेशक सुरेंद्र कुमार भानदुरिया ने सतर्कता विभाग, एंटी करप्शन ब्रांच, जीएनसीटीडी सहित सभी जांच एजेंसियों से मुक्त करवाने/बचाने के बदले में शिकायतकर्ता से बीस लाख रुपए रिश्वत मांगी थी।
सीबीआई ने जाल बिछाया और अतिरिक्त निदेशक सुरेंद्र कुमार को रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 2 लाख रुपए लेने के दौरान रंगे हाथ पकड़ लिया।।
इसके बाद सीबीआई द्वारा अतिरिक्त निदेशक के कार्यालय एवं आवासीय परिसरों में तलाशी ली गई।
गिरफ़्तार आरोपी को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.