पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने किया ऐलान, सीएम योगी के खिलाफ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 15अगस्त। अपने घर पर ‘जबरिया रिटायर’ का पोस्टर लगाने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने ऐलान किया है वो राजनीति में एंट्री करने वाले हैं। अमिताभ ठाकुर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि वो अगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

अमिताभ ठाकुर ने वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि ‘कल सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करने के बाद से तमाम साथी लगातार मुझे उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं। सभी बातों पर गंभीरता से विचार कर मैंने निर्णय लिया है कि वो जहां से भी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। मैं निश्चित रूप से उनके खिलाफ चुनाव लडूंगा।’

ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि ‘सीएम के रूप में योगी के द्वारा तमाम अलोकतांत्रिक, विभेदकारी, दमनकारी कार्य किए गए और नीतियां बनाई गई। इन सबके के विरोध में मैंने निर्णय लिया है कि सीएम योगी जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वहां से उनके खिलाफ मैं चुनाव लड़ूंगा।’

आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को ट्वीट कर अमिताभ ठाकुर ने कहा था कि ‘कई साथी कह रहे हैं कि आप योगी जी के खिलाफ चुनाव लड़ जाइए। विचार बुरा नहीं है। वैसे मैं भी जानता हूं कि मुझे वोट बहुत ही कम मिलेंगे, नाममात्र के, क्योंकि मुझे में नेताओं वाले गुण नहीं हैं, पर इतना जरुर है कि उस चुनाव में योगी जी से आचार संहिता का पूर्ण पालन जरुर करवा दूंगा।’

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि अगले वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाला है। हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से अभी तक यूपी चुनाव को लेकर कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। इसके बावजूद राज्य में राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारी में जुट गई हैं। इस बीच खबर आई थी कि इस चुनाव में सीएम योगी मैदान में उतरेंगे। हालांकि भाजपा की तरफ इस तरह का कोई भी बयान नहीं आया है।

 

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.