प्रशासनिक सेवा मे चयनित ‘दाखादेवी मदनलाल काबरा सेवा संस्थान’ से जूड़े अधिकारियों का अभिनन्दन

श्री धीरज श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में हुआ अभिनंदन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली /सीकर, 16अगस्त। सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में स्थित “दाखादेवी मदनलाल काबरा सेवा संस्थान” से जूड़े प्रशासनिक सेवा में चयनित अधिकारियों का स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रामलीला मैदान के पास माहेश्वरी पंचायत भवन मे अभिनन्दन किया गया। अभिनंदन समारोह में राजस्थान फाउंडेशन पर आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
संस्थान के सदस्य योगेश काबरा ने बताया कि संस्थान से जूड़े तीन सदस्य जिनका राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2018 मे चयन हुआ है उन अधिकारियों का अभिनन्दन किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आरएएस मे चयनित सुश्री अंकिता जैन,श्रीमति आषीमा कुम्भज, जितेन्द्र कुम्भज, प्रतीक्षा शर्मा व सूर्यप्रकाश तंवर सहित विशिष्ट सेवाओ के लिए करीब दो दर्जन से अधिक विशिष्ट विभूतियो का सम्मान किया गया है।
अभिनंदन कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान श्री श्रीवास्तव ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि मन में राज्य और देश की सेवा का भाव रखते हुए हमेशा प्रतिभावान और सच्चे लोगों के लिए काम करें, तो आप जरूर सफल होंगे।
अभिनंदन समारोह से पूर्व आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने जिला कलेक्टर सीकर से मुलाकात कर उनसे सीकर जिले के प्रवासियों को जोड़ने एवं जिले और राज्य के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए किए जा सकने वाले कार्यों पर विचार विमर्श किया।
साथ ही, पलसाना के पास भामाशाहों और जिला प्रशासन के सहयोग से नव स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का विजिट किया। ऑक्सीजन प्लांट के विजिट के दौरान श्री धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि काफी बड़े रूप में स्थापित लगभग 700 सिलिंडर प्रतिदिन की क्षमता वाला यह ऑक्सीजन प्लांट महामारी के दौर में प्रवासियों के सहयोग का नायाब उदाहरण है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.