सिर्फ मोदी ही नहीं बीजेपी के ये नेता भी है लोकप्रिय, अगले पीएम बनने की होड़ में है जनता की पहली पंसद
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18अगस्त। देश विदेश में तेजी से प्रसिद्ध होने वाले नेता और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा का एक और नेता ऐसा है जिसे जनता नें अगले पीएम पद के लिए अपनी पहली पंसद बताई है। जी हां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता एक साल में 66 फीसदी से गिरकर 24 प्रतिशत पर आ गई है। यह हम नही कह रहे है ब्लकि जनता ने ही बताया है।
न्यूज चैनल इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन पोल के माध्यम से यह बात सामने आई है। इंडिया टुडे के सर्वे में जब जनता से अगले पीएम के लिए सवाल किया गया तो अगस्त 2021 में सिर्फ 24 फीसदी लोगों ने मोदी को अपनी पहली पसंद बताया, जबकि जनवरी 2021 में वह इस मामले में 38 फीसदी लोगों की पसंद थे।
अगस्त 2020 में पीएम के लिए 66 फीसदी जनता ने मोदी को अपनी पहली पसंद बताया था। रोचक बात है कि भारतीय जनता पार्टी के फ्रायर ब्रांड नेता होने के बाद मोदी की लोकप्रियता भले ही कम हो गई हो, मगर उन्हीं की पार्टी के और उनसे अच्छे संबंध रखने वाले दो नेताओं की लोकप्रियता बहुत ही तेजी से बढ़ी है।
इस सर्वे के अनुसार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनता ने अगस्त 2021 में 11 प्रतिशत प्रतिभागियों ने पीएम के लिए सबसे अच्छा माना। जनवरी 2021 में यह आंकड़ा 10 फीसदी था, जबकि अगस्त 2020 में सिर्फ तीन फीसदी लोग ही उन्हें पीएम मटीरियल मानते थे।
इसके बाद लोकप्रियता के मामलें में गृहमंत्री अमित शाह भी कम नही है। सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें जय हनुमान भी कहकर संबोधित करते है। सर्वे के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री और मोदी सरकार में नंबर-2 माने जाने वाले अमित शाह को अगस्त 2021 में सात फीसदी लोगों ने पीएम के लायक समझा। जनवरी 2021 में यह आंकड़ा आठ प्रतिशत था, जबकि अगस्त 2020 में महज चार फीसदी लोगों में वह पीएम के तौर पर पसंद थे।
इसके अलावा यह भी बता दें कि सर्वे के मुताबिक कांग्रेस के राहुल गांधी का कोई नंबर ही नही है हां प्रिंयका गांधी को 3 प्रतिशत लोगों नें पीएम के लिए पसंद किया है।