समग्र समाचार सेवा
पटना, 20अगस्त। इन दिनों राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप के बीच की कलह खुब चर्चा है। दोनों ही पक्षों की ओर से वार-पलटवार अब सार्वजनिक हो रही है। ऐसे में विरोधी दल उन पर तंज कसने का एक भी मौका नही छोड़ रहे है। ऐसे में अब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी कहा पिछे रहने वाले थे। उन्होंने RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर जमकर निशाना साधा है।
सुशील मोदी ने जगदानंद सिंह पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर लिखा कि जगदा बाबू पूछ रहे हैं कौन है तेज प्रताप? आप नहीं पहचानते लालू के बेटे को? इतनी जल्दी भूल गए गाली देने वाले को? भूल जाना ही अच्छा है? इस उम्र में अभी और गत होना बाकी है?
बता दें कि बुधवार को जगदानंद सिंह ने कार्रवाई करते हुए प्रदेश छात्र अध्यक्ष आकाश यादव को हटाकर उनकी जगह गगन कुमार को छात्र राजद का अध्यक्ष बना दिया था. इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर जगदानंद सिंह ने कहा था कि आरजेडी में संविधानिक पद पर लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव के अलावा सिर्फ वह खुद हैं। लगे हाथ उन्होंने ही पूछ डाला- हू इज तेज प्रताप?