जातिगत जनगणना मामलें को लेकर पीएम मोदी से मिलने पहुंचे सीएम नीतीश

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पटना, 23 अगस्त। बिहार में जातिगत जनगणना मामलें को लेकर  जमकर राजनीति हो रही है बिहार में सत्ता पक्ष के साथ विपक्षी पार्टियां भी इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के साथ सलाह करना चाहती है। जिसके संबंध में आज मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में 10 राजनीतिक दलों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में शामिल इस प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव भी शामिल होंगे।
सुबह 11 बजे बिहार के सीएम नीतीश कुमार पीएम मोदी से मिलने पहुंच गए हैं।

पीएम मोदी से होने वाली इस मुलाकात में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अपनी मांग रखेगा कि भारत सरकार जाति आधारित जनगणना कराए। बिहार में सत्ता में शामिल भाजपा की तरफ से भी इस मुद्दे पर समर्थन मिला है, क्योंकि पार्टी के राज्‍यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा ने हमेशा से जाति आधारित जनगणना का समर्थन किया है। बीजेपी भी उन 10 दलों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल है, जो पीएम से मिलने वाला है. हालांकि केंद्र सरकार का रुख अबतक इस मसले पर नकारात्‍मक ही रहा है, आज की बैठक पर सबकी नजर रहेगी।

बता दें कि नीतीश कुमार ने जाति आधारित जनगणना के मसले पर बैठक के लिए 4 अगस्त को राजद नेता तेजस्वी यादव की मांग पर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. नीतीश के साथ राजद भी इसकी लगातार मांग करता रहा है। जाति आधारित जनगणना के लिए नीतीश कुमार पहले ही हामी भर चुके हैं लेकिन पहले वह पीएम नरेंद्र मोदी के फैसले का इंतजार करेंगे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.