दर्दनाक हादसा: हिमाचल के शिमला में सेब से लदी पिकअप पलटी, एक की मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
शिमला, 23 अगस्त। अप्पर शिमला के देहा थाना क्षेत्र में सेब से लदी एक पिकअप के बीच सडक़ में पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा शनिवार की रात 12:30 बजे पलाई कैंची नामक स्थान पर हुआ। पुलिस के मुताबिक पिकअप एचपी63-7052 पलाई से ढली फल मंडी की तरफ जा रही थी और इसमें लगभग 100 पेटी सेब थी। बागवानों से इस सेब को कोटखाई निवासी सुशील (38) ने खरीदा था और इसे बेचने के लिए पिकअप किराए पर लेकर वह ढली फल मंडी ले जा रहा था। सुशील अपनी निजी कार में सवार होकर सेब से भरी पिकअप के पीछे आ रहा था। पिकअप को मंडी जिला का कोटली निवासी हेमराज चला रहा था। मध्यरात्रि पिकअप जब पलाई कैंची पर कच्ची सडक़ पर से गुजर रही थी, तो चढ़ाई पर पिकअप पिकअप बैक होने लगी।

ये देख सुशील अपनी कार से उतरा ओैर पिकअप को नियंत्रित करने के लिए इसके पिछले टायर में पत्थर लगाने लगा। लेकिन पिकअप का संतुलन बिगड़ा ओैर वह पलट गई तथा सुशील इसकी चपेट में आ गया। उसे गंभीर अवस्था में ठियोग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। जांच अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पिकअप चालक इस हादसे में चोटिल नहीं हुआ है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.