समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25अगस्त। भारत-इंग्लैंड के बीच लीड्स में तीसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है, जिसके पहले दिन दूसरे सेशन तक टीम इंडिया महज 78 रन पर ऑलआउट हो गई। यह भारत का टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा न्यूनतम स्कोर रहा। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में महज 40.4 ओवर खेले. इस दौरान टीम इंडिया ने करीब आधे घंटे के अंदर अपने अंतिम 5 विकेट गंवा दिए।
भारत साल 1974 में इस टीम के खिलाफ लॉर्ड्स में महज 42 रन पर ढेर हो गया था, जिसके बाद साल 1952 में मेजबान इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में टीम इंडिया को 58 रन पर ऑलआउट किया था।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत का न्यूनतम स्कोर-
42 – लॉर्ड्स (20 जून 1974)
58- मैनचेस्टर (17 जुलाई 1952)
78- लीड्स (25 अगस्त 2021)
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. टीम को पांचवीं गेंद पर शुरुआती झटका लगा. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल खाता खोले बगैर चलते बने. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (1) भी चलते बने. इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ 17 रन जुटाए. कोहली महज 7 के स्कोर पर पवेलियन लौटे. उन्हें टेस्ट में 7वीं बार जेम्स एंडरसन ने अपना शिकार बनाया।
इसके बाद रोहित शर्मा ने चौथे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे के साथ 35 रन जुटाए। रहाणे ने भारत के खाते में 18 रन जोड़े। भारत ने 58 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद टीम इंडिया को 37वें ओवर में क्रेग ओवरटन ने लगातार दो झटके दिए। रोहित शर्मा (19) और मोहम्मद शमी (0) चलते बने।
इसके अगले ओवर में सैम कर्रन ने दूसरी और तीसरी बॉल पर रवींद्र जडेजा (4) और जसप्रीत बुमराह (0) को पवेलियन लौटा दिया. भारत के तीन बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल सके।
इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने सर्वाधिक 3-3 शिकार किए। उनके अलावा ओले रॉबिन्सन और सैम कर्रन को 2-2 सफलता हाथ लगी।