राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 26 अगस्त से करेंगे उत्तर प्रदेश का दौरा, लखनऊ, गोरखपुर और अयोध्या के कार्यक्रमों में होंगे शामिल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 25अगस्त। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक बार फिर यूपी के दौरे पर आने जा रहे हैं। 2 महीने के अंदर वह दूसरी बार लखनऊ यात्रा पर है। 25 जून 2021 को राष्ट्रपति दिल्ली के सफदरजंग से अपने पैतृक गांव झिंझक और लखनऊ गए थे। महामहिम राष्ट्रपति अब 26 अगस्त से उत्तर प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे। जिसमें वह लखनऊ, गोरखपुर और अयोध्या में होने वाले तमाम कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 26 अगस्त को विशेष विमान के जरिए दिल्ली से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर उतरेंगे। जहां से वह बाबा भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। 27 अगस्त को लखनऊ में सैनिक स्कूल की हीरक जयंती वर्ष पर पोस्टल स्टाम्प का विमोचन करेंगे। साथ ही स्कूल के 1 हजार क्षमता वाले ऑडिटोरियम का लोकार्पण करेंगे। 28 अगस्त को राष्ट्रपति गोरखपुर जाएंगे। जहां आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास और गोरक्षनाथ विवि में अस्पताल भवन का उद्घाटन करेंगे।

गोरखपुर से कार्यक्रम समाप्त होने के बाद महामहिम राष्ट्रपति अगले दिन यानी 29 अगस्त की सुबह लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से सुबह 9:10 पर प्रेसीडेंशियल ट्रेन के जरिए अयोध्या रवाना होंगे। ट्रेन से वह सुबह 11:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. वहां भगवान श्रीराम के दर्शन करने के साथ ही वह कई उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। कार्यक्रम समाप्त करने के बाद वह दोपहर 3:50 पर वापस लखनऊ के लिए रवाना होंगे। प्रेसीडेंशियल ट्रेन अयोध्या स्टेशन से 3:50 पर रवाना होकर शाम 6:20 पर लखनऊ पहुंचेगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.