समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26अगस्त। काबुल एयरपोर्ट पर आज शाम कुछ ही मिनटों में दो बड़े धमाके हुए हैं। इन आत्मघाती हमलों में बच्चों समेत 13 लोगों के मौत की पुष्टी हुई है जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन और रूस के विदेश मंत्रालय ने इन हमलों की पुष्टि भी कर दी है। धमाके के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तरफी का माहौल है। एयरपोर्ट से आई तस्वीरों में लोग लहूलुहान होकर भागते हुए दिख रहे हैं।
पहला धमाका एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर हुआ है और दूसरा धमाका बरून होटल के पास हुआ है। ब्रिटिश डिफेंस के हवालें से यह जानकारी मिली है कि बताया कि यह दोनों विस्फोट कार बम और आत्मघाती हमलावरों ने किए है।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जें के बाद से हजारों अफगान देश से निकलने की कोशिश कर रहे हैं और पिछले कई दिनों से हवाई अड्डे पर देश छोड़ने वालों की भीड़ लगी है।
इससे पहले ब्रिटेन के सशस्त्र बल मंत्री जेम्स हेप्पी ने आज काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले को लेकर पहले ही दावा किया था कि काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गंभीर खतरे की ये बहुत विश्वसनीय रिपोर्ट है। मिनिस्टर जेम्स हेप्पी ने काबुल में मौजूद विदेशी नागरिकों को चेतावनी दी थी कि काबुल हवाईअड्डे पर कुछ ही घंटों में हमला हो सकता है। जिसके बाद से ही काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए तीन देशों ने अपने नागरिकों से तुरंत एयरपोर्ट से दूर जाने की चेतावनी जारी कर दी है। अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने काबुल एयरपोर्ट के आसपास मौजूद अपने नागरिकों से तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है।