कोरोना ने एक बार फिर बढ़ाई चिंता, दैनिक मामलों में अचानक उछाल, पिछले 24 घंटों में मिले 46,227नए कोरोना संक्रमित
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26अगस्त। देश में एक बार फिर कोरोना के दैनिक मामलों में अचानक बढ़ोतरी ने चिंता में डाल दिया है। 24 घंटे में नए मामले 46,227 नए मामलें मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 46227 नए कोरोना संक्रमित मिले है। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,27,684 हो गई है। वहीं इस दौरान टीकाकरण का अभियान 79.43 लाख पहुंचा जिसके बाद अब तक देश में कुल कुल 60.28 करोड़ लोगों का टीकाकरण पूरा हो चुका है।
बता दें कि अब देश में कुल कोरोना के मामले 3,25,57,729 हो गए है। जबकि देश में पिछलें 24 घंटे में 605 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। अब कोरोना से ठीक होने वालें लोगों की दर 97.67 फीसद है जबकि मृत्यु दर 1.34 फीसद है।
देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का कारण केरल और महाराट्र है। केरल में राज्य में तीन महीने के बाद पहली बार एक दिन में 30 हजार से ज्यादा (31,445) मामले मिले हैं। इससे पहले 30 मई को 30,491 मामले मिले थे। 215 लोगों की जान भी गई है। केरल के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 19 फीसद से ज्यादा हो गई है।
वहीं महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 5,031 नए मामले सामने आए। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 50,183 हैं जबकि महामारी से अब तक 1,36,571 लोगों की जान जा चुकी है। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,224 नए मामले सामने आए जबकि 22 लोगों की मौत हो गई। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 35 नए मामले सामने आए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।
किस राज्य में कितने टीके
मध्य प्रदेश 23.43 लाख
उत्तर प्रदेश 8.19 लाख
बिहार 6.38 लाख
राजस्थान 4.95 लाख
महाराष्ट्र 3.92 लाख
गुजरात 3.26 लाख
झारखंड 1.40 लाख
दिल्ली 0.98 लाख
पंजाब 0.94 लाख
हरियाणा 0.86 लाख
उत्तराखंड 0.66 लाख
हिमाचल 0.56 लाख