महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ‘भारतीय संसद में भगत सिंह कोश्यारी’पुस्तक का किया विमोचन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30अगस्त। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में अपनी पुस्तक ‘भारतीय संसद में भगत सिंह कोश्यारी’का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने आरएसएस और काली टोपी का किस्सा सुनाकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। कोश्यारी ने कहा कि राहुल गांधी का मानना था कि उत्तराखंड की पारंपरिक काली टोपी, जो वह पहनते हैं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ी है। साथ ही राहुल मानते थे कि हिंदुत्व के विचारक वीर सावरकर संघ से थे।
कोश्यारी ने कहा कि सरकार को संसद के पिछले सत्र में उस तरह की स्थिति से निपटना होगा, जब उनके जैसे लोग (राहुल गांधी) विपक्ष का नेतृत्व कर रहे हैं।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अश्विनी कुमार चौबे, कोश्यारी और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू मौजूद थे।
बता दें कि इस किताब में कोश्यारी द्वारा याचिका समिति के अध्यक्ष के रूप में लिए गए अनेक महत्वपूर्ण निर्णयों की रिपोर्ट भी प्रकाशित की गई है। 450 पृष्ठों की इस पुस्तक में कोश्यारी के जीवन से जुड़े हुए महत्वपूर्ण छायाचित्रों को भी संकलित किया गया है। यह पुस्तक चार खंडों में विभाजित है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.