समग्र समाचार सेवा
अमेठी, 1 सितंबर। उत्तर प्रदेश के अमेठी के मोहनगंज थाना इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने झकझोर कर रख दिया है। यहां हैवानों ने 10 साल की मासूम को भी नहीं छोड़ा और उसे भी अपनी हैवानियत का शिकार बना डाला। हैरान करने वाली बात तो यह है कि ऐसी हैवानियत पर पुलिस भी मौन धारण कर अपना अमानविय चेहरा दिखाया।
अमेठी के मोहनगंज थाना इलाके में एक दलित लड़की से रेप का मामला सामने आया है। दलित लड़की की उम्र 10 साल है। जबकि आरोपी 17 साल का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पहले ठीक से कार्रवाई नहीं की और जब बीजेपी विधायक थाने पहुंचे और हंगामे किया तब जाकर पुलिस ने रिपोर्ट लिखी।
मामले में पुलिस की भूमिका से नाराज तिलोई से भाजपा विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह एवं प्रखंड प्रमुख मुन्ना सिंह मोहनगंज थाने पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस को भी फटकार लगायी।
परिजनों के मुताबिक लड़की 30 अगस्त की दोपहर गांव में ही खेल रही थी, तभी गांव का ही 17 वर्षीय युवक उसे उठा कर ले गया और खेत में उसके साथ कथित दुष्कर्म किया।
तहरीर के मुताबिक लड़की को तीन दिन से लगातार रक्तस्राव हो रहा था, उसे परिजन डाक्टर के पास ले गये जहां लड़की ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। पुलिस उपाधीक्षक तिलोई अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। लेकिन अभी तक आरोपी खुलेआम घुम रहा है।