समग्र समाचार सेवा
बीजापुर, 2 सिंतबर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर बम के कारण केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान घायल हो गया है।. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया, बासागुड़ा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के 168 वीं वाहिनी के जवानों को गश्त के लिए भेजा गया था। गश्ती दल के जवान जब आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग में तिम्मापुर गांव के करीब थे, तब जवान का पैर प्रेशर बम (IED ) के ऊपर चला गया। इससे बम में विस्फोट हुआ और वह घायल हो गए।
Chhattisgarh | A head constable of CRPF injured in an IED blast in the Basaguda area of Bijapur. He is being treated: Bastar IG P Sundarraj
— ANI (@ANI) September 2, 2021
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिम्मापुर गांव के करीब प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शीलचंद मिंज घायल हो गए. वह सीआरपीएफ में हेडकॉन्स्टेबल हैं।
घटना के बाद मिंज को घटनास्थल से बाहर निकाला गया और स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। मिंज का इलाज किया जा रहा है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।