छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर बम ब्‍लास्‍ट, कई CRPF के जवान घायल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
बीजापुर, 2 सिंतबर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर बम के कारण केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान घायल हो गया है।. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया, बासागुड़ा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के 168 वीं वाहिनी के जवानों को गश्त के लिए भेजा गया था। गश्‍ती दल के जवान जब आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग में तिम्मापुर गांव के करीब थे, तब जवान का पैर प्रेशर बम (IED ) के ऊपर चला गया। इससे बम में विस्फोट हुआ और वह घायल हो गए।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ​तिम्मापुर गांव के करीब प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शीलचंद मिंज घायल हो गए. वह सीआरपीएफ में हेडकॉन्‍स्‍टेबल हैं।

घटना के बाद मिंज को घटनास्थल से बाहर निकाला गया और स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। मिंज का इलाज किया जा रहा है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.